अंध विरोधियों द्वारा सोशल मीडिया पर मोदी के भाषण की एक 9 सेकण्ड की क्लिप वायरल की जा रही है जिसमे मोदीजी कह रहे हैं कि - मैं पठान का बच्चा हूं, मैं सच्चा बोलता हूं सच्चा करता हूं. 9 सेकण्ड की इस वीडियो क्लिप के जरिए अंधविरोधी खासकर मुसलमान मोदी जी का मजाक बनाने में लगे है और बिना सच जाने इसे आगे बढ़ा रहे हैं.
दरअसल यह वीडियों मोदीजी की टोंक रैली के आधे घंटे से ज्यादा लम्बे भाषण में से काटकर निकाला गया 9 सेकण्ड का हिस्सा है. इसमें मोदी जी जिक्र कर रहे हैं कि इमरान खान के पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने पर मैंने इमरान को बधाई दी थी तब उन्होंने इमरान से भारत के बजाय गरीबी ,अशिक्षा के खिलाफ लड़ने का जिक्र किया था जिस पर इमरान खान ने जवाब में बोला था कि मैं पठान का बच्चा हूं, मैं सच्चा बोलता हूं सच्चा करता हूं.
मोदी ने टोंक रैली में यह बोला था - "पाकिस्तान में नई सरकार बनी, तो स्वाभाविक है, जो नए प्रधानमंत्री बने थे, प्रोटोकॉल के तहत मैंने उनको फोन करके बधाई दी थी, पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, क्रिकेटर के रूप में लोग उनको जानते हैं, मैंने उनसे कहा था बहुत लड़ लिया हिंदुस्तान पाकिस्तान ने, पाकिस्तान ने कुछ नहीं पाया, हर लड़ाई हमारे वीर जीत चुके हैं और ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा, और मैंने उनसे कहा था कि अब आप तो राजनीति में आए हो, खेल की दुनिया से आए हो, आओ भारत और पाकिस्तान मिलकर के हम गरीबी के खिलाफ लड़ें, अशिक्षा के खिलाफ लड़ें, ये बात मैंने उनको उस दिन कही थी, और उन्होंने मुझे बोला - मोदी जी मैं पठान का बच्चा हूं, मैं सच्चा बोलता हूं, सच्चा करता हूं "
शरारती तत्वों ने इस पूरे भाषण में से इमरान का जिक्र हटाकर केवल आखिरी लाइन को बार बार चलाना शुरू कर दिया - मैं पठान का बच्चा हूं, मैं सच्चा बोलता हूं, सच्चा करता हूं। उन मूर्खों ने यह जानने की भी कोशिश नहीं की कि - क्या यह बात सही हो सकती है. मोदी विरोधी इसीलिए बार बार मुँह की खाते हैं
मैंने भी पोस्ट का टाइटल जानबूझकर यही रहा है - मैं पठान का बच्चा हूं, मैं सच्चा बोलता हूं, सच्चा करता हूं. अब आप इसका स्क्रीन शॉट लेकर बाक़ी सारा काटकर केवल इतना रखिये और वायरल कीजिये
No comments:
Post a Comment